Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingश्‍मशान के लिए भूदान : बीकानेर के इस गांव में सामाजिक समरसता...

श्‍मशान के लिए भूदान : बीकानेर के इस गांव में सामाजिक समरसता का अनुकरणीय उदाहरण हुआ पेश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी एवं कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी की प्रेरणा से राजपूत समाज के प्रमुख लोगों ने दलित समाज के श्मशान के लिए भूदान कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

सामाजिक समरसता का ऐसा परिचय आज ग्राम पंचायत किलचु में रूप सिंह, चतर सिंह पुत्र स्व. रेवन्त सिंह चांदावत ने अपने खातेदारी भूमि में से सवा दो बीघा भूमि मेघवाल समाज, नायक समाज, सांसी समाज को श्‍मशान भूमि के लिए रजिस्ट्री करवाकर दे दी। गांव किलचू देवड़ान में भारतमाला रोड पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों के रुप सिंह चांदावत और पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह देवड़ा ने जमीन के कागजात मेघवाल, नायक एवं सांसी समाज के प्रमुख लोगों को प्रदान किए। गांव के मौजिज लोगों ने कहा कि इस अनुकरणीय कार्य से दूसरे गांवों में भी सामाजिक समरसता का सन्देश फैलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular