बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोलायत विधानसभा क्षेत्र से सात बार चुनाव जीत कर रिकॉर्ड कायम करने वाले भाजपा के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी खुद की जगह अपनी पुत्रवधू पूनम कंवर को टिकट दिलवाने में सफल होने के बाद अब चुनावी समर में कूदने के लिए पूरी तरह कमर कस चुके है। इसी क्रम में सोमवार सुबह 11 बजे वे यहां जस्सूसर गेट के बाहर स्थित बरसलपुर निवास पर प्रेस से रूबरू होने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि भाजपा की ओर से रविवार रात जारी की गई 131 प्रत्याशियों की सूची में कोलायत सीट से पूनम कंवर का नाम घोषित हुआ है। इसके साथ ही भाटी खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। देर रात से ही भाटी समर्थक अपनी प्रत्याशी पूनम कंवर से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल करने में जुट गए।
भाटी खुद के चुनाव नहीं लडऩे को लेकर जो बात पिछले एक साल से दोहरा रहे थे, उसी पर कायम रहे हैं। भाजपा की पहली सूची में उनका नाम की जगह उनकी पुत्रवधू का नाम चौंकाने वाला नहीं कह सकते है, क्योंकि खुद भाटी ने कई मर्तबा यह ऐलान कर दिया कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने परिवार से किसी की एंट्री पर मनाही भी नहीं की।