Saturday, December 28, 2024
Hometrendingभजनलाल सरकार ने खेला बड़ा दांव, बिना चुनाव लड़े ही टीटी को...

भजनलाल सरकार ने खेला बड़ा दांव, बिना चुनाव लड़े ही टीटी को बनाया मंत्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्‍तार किया गया है। राज्‍यपाल कलराज मिश्र ने शपथ ग्रहण समारोह में 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 5 राज्य मंत्री हैं। मंत्रिमंडल विस्‍तार की खास बात यह है कि भाजपा ने श्रीकरणपुर सीट से उपचुनाव लडने जा रहे अपने प्रत्याशी 71 वर्षीय सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को भी मंत्री बनाया है। यह देश में पहला मामला है, जब चलते चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाया गया हो।

आपको बता दें कि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव निरस्‍त हो गए थे, वहां 5 जनवरी को मतदान है। माना जा रहा है कि भाजपा ने यहां सीट बचाने के लिए यह बड़ा दांव खेला है।

आपको बता दें कि सुरेन्‍द्र पाल सिंह टीटी रेलवे के टीटीई की नौकरी छोड़ने के बाद लगभग 35 साल से वे राजनीति में सक्रिय है। टीटी इससे पहले वसुंधरा सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। उन्‍होंने वर्ष 1988 में किसान संघ के जिलाध्यक्ष से राजनीति शुरू की। वर्ष 1993 से वर्ष 2018 के मध्य छह बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस दौरान वर्ष 2003 व 2013 में जीतने पर राज्यमंत्री के पद पर रहे। हालांकि, वर्ष 1993, 1998, 2008 व 2018 में पराजय का मुंह देखना पड़ा। वर्ष 2003-08 में सुरेंद्रपालसिंह टीटी कृषि राज्यमंत्री रहे। वर्ष 2013-18 में सुरेंद्रपालसिंह टीटी श्रम विभाग राज्यमंत्री व खान राज्यमंत्री रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular