








नई दिल्ली Abhayindia.com राजस्थान की भजनलाल सरकार बीते दो दिन से दिल्ली में हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी यहीं हैं। दो दिन से सरकार के तीनों अहम किरदार दिग्गज नेताओं से मेल-मिलाप कर रहे हैं। हालांकि, ये मुलाकातें शिष्टाचार के नाते हो रही है लेकिन, इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
दिल्ली आने के बाद पहले दिन मुख्यमंत्री शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। वहीं, दूसरे दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात दौरे पर होने के कारण उनसे मुलाक़ात नहीं हो सकी।
आपको बता दें कि दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर हाउस में रुके। यहां अनेक नेताओं और उच्च अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की। इनमें विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा, राजस्थान पुलिस के डीजी साइबर क्राइम रवि प्रकाश, आईएएस अधिकारी शुभ्रा सिंह जैसे नेता व अफसर शामिल रहे। इन सभी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें नई ज़िम्मेदारी संभालने की बधाई दी।
इस बीच, खबर यह भी है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भाजपा कभी भी घोषणा कर सकती है। दिल्ली प्रवास के दौरान भी मंत्रिमंडल के संबंध में पार्टी के दिग्गज नेताओं से मंत्रणा चल रही है। राजस्थान स्तर पर मंत्रियों के नामों पर मंथन के बाद दिल्ली में ही अंतिम फैसला होना है। लिहाजा सबकी निगाहें अब आलाकमान के फैसले पर टिकी हुई है।





