Thursday, January 16, 2025
Hometrendingकार्य दिवस को लेकर कर्मचारियों की मांग पर भजनलाल सरकार का इनकार

कार्य दिवस को लेकर कर्मचारियों की मांग पर भजनलाल सरकार का इनकार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए चार दिन ऑफिस और एक दिन वर्क फ्रॉम होम लागू करने से भजनलाल सरकार ने इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि विधानसभा के हाल ही में खत्म हुए बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का सरकार ने लिखित में इसका जवाब दिया है।

कांग्रेस विधायक डूंगर राम गेदर ने सरकार से सवाल पूछा था कि कर्मचारी संघों ने चार दिन का कार्य दिवस सप्ताह लागू करने की मांग की है, क्या सरकार उसे लागू करने का विचार रखती है। इस पर सरकार ने माना कि एक कर्मचारी संघ की ओर से चार दिन का कार्य दिवस सप्ताह लागू करने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है।

इधर, कर्मचारी संघों को आशंका है कि सरकार पांच की बजाए 6 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू कर सकती है। हालांकि, सरकार ने विधानसभा में इससे भी इनकार किया है। आपको बता दें कि सचिवालय कर्मचारी संघ ने गत दो मई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन देकर चार दिन ऑफिस और एक दिन वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था लागू करने की मांग की थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular