बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पूर्व विधायक लोकनायक मुरलीधर व्यास के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत सोमवार देर रात धरणीधर ऑडिटोरियम में भजन संध्या के साथ हुई। समाजवादी नागरिक मोर्चा के संयोजक नवटर लाल व्यास ने बताया कि इस अवसर पर सांवरलाल रंगा, नारायण रंगा, नवदीप बीकानेरी, अंकिता बिस्सा, कर्मचारी नेता अविनाश व्यास, आर. के.सूरदासाणी तथा कैलाश आचार्य ने विविध भजनों की प्रभावमयी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने मुरलीधर व्यास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभी ने व्यास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के अनुसरण का आह्वान किया तथा कहा कि उन्होंने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए। आज के दोर में उन मापदण्डों की महत्ती आवश्यकता है। मोर्चा संयोजक ने बताया कि इस श्रृंखला में बुधवार सायं 6 बजे से आनंद निकेतन में ‘राजनीति और नैतिकता’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित होगी। इसमें विभिन्न वक्ता विचार व्यक्त करेंगे।