Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingसीसां भैरव मंदिर में भैरवाष्ठमी धूमधाम से मनाई

सीसां भैरव मंदिर में भैरवाष्ठमी धूमधाम से मनाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर से 45 किलोमीटर दूर कोलायत तहसील के सीसां गांव मे पारीक समाज के प्रसिद्ध श्री सीसां भैंरूनाथ के मंदिर में भैरवाष्‍टमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्री सीसां भैंरूनाथ के तेल सिन्दूर आदि से पूजा कर बाबा भैंरूनाथ के अंगी की गई छप्पन भोग का प्रसाद किया गया। महा आरती कर भजनों को पेश किया गया।

श्री सीसां भैरव सेवा समिति के सचिव रमेश पांडिया ने बताया कि इस आयोजन मे शुभम तिवाड़ी, कैलाश पाण्ड़िया, दीपक व्यास, पंकज शर्मा, सचिन प्रताप सिंह, ऋषि पारीक, मोहित जोशी, देवेश पाण्ड़िया, गोविन्द तिवाडी, आशीष जोशी, बल्लू का विशेष योगदान रहा।

मंदिर परिसर में बीकानेर शहर ओर आस पास के गांवों और ढ़ाणियो के सैकड़ों जातरूओं ने श्री भैंरूनाथ बाबा के जोड़ों से जात लगाई और बच्चों के झडूले उतारे। भैरवाष्ठमी के अवसर पर महा आरती का आयोजन भी रखा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular