बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अक्सर मोबाइल पर फोन कॉल करके अज्ञात लोग बैंक खाते से संबंधित ओटीपी नंबर पूछते हैं। ये काम वे बैंक कर्मी बनकर करते हैं। कई लोग उन्हें ओटीपी नंबर बता देते हैं, जिसका बाद में उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आने के बाद कोटगेट थााना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक परिवादी वृंदावन एनक्लेव क्षेत्र निवासी राजपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार सितम्बर 2017 को एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए जरिये मोबाइल ओटीपी नंबर पूछे थे। उक्त नंबर बताने के बाद मेरे खाते से 39 हजार 945 रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भादंसं की धारा 420 व 66 डीआईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच निरीक्षक महेन्द्र दत्त शर्मा कर रहे हैं।
खबरदार! बैंककर्मी बनकर आपको भी ऐसे लगा सकते हैं चूना
- Advertisment -