Thursday, December 26, 2024
Homeदेशदर्शकों से पहले करणी सेना देखेंगी 'पद्मावत'

दर्शकों से पहले करणी सेना देखेंगी ‘पद्मावत’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क. नई दिल्ली। फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर देशभर में मचे घमासान के बीच सोमवार शाम राहत भरी खबर आई है। करणी सेना ने फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली के उस न्यौते को स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्होंने रिलीज से पहले फिल्म एक बार देख लेने के लिए कहा था।
करणी सेना के संरक्षक एवं अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी ने प्रेस को बताया कि फिल्म निर्माता में फिल्म देखने के लिए लिखित में आमंत्रण भेजा है, जिसके लिए वे तैयार हैं। भंसाली ने 20 जनवरी को करणी सेना और राजपूत सभा को फिल्म देखने के लिए पत्र भेजा था। कालवी ने कहा कि वे करणी सेना के अन्य सदस्यों के साथ फिल्म देखेंगे। हम मिलकर यह निर्णय लेंगे कि हमारी ओर से फिल्म देखने के लिए कौन जाएगा।
गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत को लेकर सोमवार को भी देश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट घटनाएं हुई। इसकी आग तेलंगाना तक पहुंच गई। कुछ जगह तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई। एक सिनेमाघर में तोडफ़ोड़ की घटना के बाद स्थिति एकबारगी बिगड़ गई, लेकिन बाद में पुलिस ने काबू पा लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular