बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के प्रयासों से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसआर मद में से तीन वाटर कूलर स्वीकृत किए गए हैं।
प्रदेशाध्यक्ष लता मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष बेबी करनानी ने बताया कि पूर्व में भी बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत बीकानेर एवं लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर लगवाए गए थे। रेलवे अधिकारियों द्वारा सफल संचालन को देखते हुए क्षेत्रीय प्रमुख पीयूष नाग, उपक्षेत्रीय प्रमुख शिवानन्द एवं जे. पी. राठी ने रेलवे स्टेशन सूरतगढ़, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के लिए तीन वाटर कूलर का भुगतान किया है। उपाध्यक्ष निशा झंवर, विभा बिहाणी एवं अन्नू पेड़ीवाल ने बताया कि हनुमानगढ़ एवं सूरतगढ़ का कार्य शुरू हो गया है।
यात्रियों को सुविधा देने आगे आया बैंक ऑफ बड़ौदा
- Advertisment -