बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नयाशहर थानान्तर्गत बंगलानगर क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक जने के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि बंगलानगर निवासी कुंभाराम आचार्य की रिपोर्ट पर शुक्रवार को बंगलानगर निवासी आरोपी जगदीश आचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपी जगदीश उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। मामले की जांच एएसआई भगवानाराम को सौंपी गई है।
बीकानेर संभाग : शराब ठेकों की लोकेशन पास करने के नाम पर ली घूस, लिपिक गिरफ्तार