








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर में यदि निष्ठावान और निष्कलंक पत्रकारों की बात की जाती है तो स्व. बजरंग शर्मा का नाम उसमें अग्रणी होता है। वह ऐसे निष्पक्ष पत्रकार थे, जिन पर कभी किसी ने अंगुली नहीं उठाई। वे केवल पत्रकारिता के लिए ही जीवनपर्यंत सक्रिय रहे।
ऐसे उद्गार जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व. बजरंग शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर पत्रकारों व उनके हितैषी लोगों ने व्यक्त किए। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की ओर से गुरुवार को शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर सूचना केंद्र के प्रदर्शनी हॉल में आयोजित स्मरण सभा में पत्रकार उन्हें याद कर भावुक हो गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार लोकमत के संपादक अशोक माथुर ने कहा कि वह मूल रूप से साहित्यकार थे और उन्होंने अपनी कलम से पत्रकारिता को समृद्ध बनाया। वे सही मायने में पत्रकारिता को समर्पित निष्ठावान व्यक्ति थे। विशिष्ट वक्ता पूर्व संयुक्त निदेशक जनसंपर्क दिनेश सक्सेना ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में वह कलम के धनी ही नहीं, बल्कि नेक इंसान भी थे। विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक विकास हर्ष ने उन्हें अपने कर्म के लिए समर्पित व्यक्ति बताया। जार के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा कि वह पत्रकारिता का चलता-फिरता रोजनामचा थे, जिनसे कोई खबर छिपी नहीं रह सकती थी। कोई शख्स पत्रकारिता को इतना भी समर्पित हो सकता है कि अपने परिवार एवं स्वास्थ्य को बाद में महत्व देता हो तो भी स्व. बजरंग शर्मा का नाम पहले आता है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरिओम गर्ग ने कहा कि स्व. बजरंग शर्मा अपने काम के माहिर थे और खबरों की सच्चाई के लिए जाने जाते थे। जार के जिलाध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने कहा कि वह पत्रकारिता की पाठशाला थे जिनसे सीखकर कई लोग पत्रकारिता में आए।
कार्यक्रम में जार के प्रदेश सचिव दिलीप भाटी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश महर्षि, बुलाकी शर्मा, विनोद शर्मा, हनुमान चारण, शिवकुमार सोनी, अनुराग हर्ष, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट अजीज भुट्टो, नंदकिशोर भोजक आदि ने भी भावपूर्ण शब्दांजलि अर्पित की। स्मरण सभा में उनके पुत्र वेद प्रकाश, तीनों पुत्रियां और दामाद सहित परिजन उपस्थित थे।
‘अभय इंडिया’ ने चेताया था, विद्युत निगम की ऑनलाइन परीक्षा में सामने आ गया गड़बड़झाला
बेरोजगारों के लिए आई अच्छी खबर, इस मंत्री ने कहा जल्द होगी भर्तियां





