Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingमहानायक बच्चन ने बीकाजी निदेशक से कहा- नाम तो बहुत सुना, आज...

महानायक बच्चन ने बीकाजी निदेशक से कहा- नाम तो बहुत सुना, आज…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि बीकानेर के प्रसिद्ध भुजिया-पापड़ और रसगुल्लों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बीकाजी समूह का साधुवाद है। बच्चन ने यह उद्गार कल मुम्बई में बीकाजी समूह के प्रबंध निदेशक एवं बीकानेर व्यापार उद्मोग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल के उनसे शिष्टाचार मुलाकात के दौरान व्यक्त किए। इस मौके पर बीकाजी समूह के निदेशक दीपक अग्रवाल भी मौजूद थे।

मंडल के सह सचिव वेद प्रकाश अग्रवाल ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि बच्चन ने कहा कि हमनें मरू नगरी तैयार कर भुजिया, पापड़, रसगुल्ला और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन विदेशों तक निर्यात करने वाले हल्दी राम परिवार के बीकाजी समूह का नाम तो बहुत सुना और आज आप से रूबरु हो कर मन प्रसन्न हुआ। उन्होंने कहा आप इसी तरह बीकानेर की ख्याति बढ़ाते रहें यही मेरी शुभकामना है। शिवरतन अग्रवाल ने भी बीकाजी समूह की भविष्य की विस्तार की योजनाओं से बच्चन को अवगत कराया और उन्हें बीकानेर आने का आमंत्रण दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular