





बीकानेर Abhayindia.com ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा बीकानेर से जयपुर बाबू पैदल मार्च आंदोलन आज बारहवें दिन भी जारी रहा।
प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य एवं मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक आज सुबह 10 बजे गोविंदगढ़ से रवाना होकर शाम को चौमू पंहुचे। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के बाद जयपुर के लिए कूच किया।
मंच के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास ने बताया कि गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक ऐतिहासिक पैदल मार्च को सभी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। अब तक वार्ताओं के अनुसार, ग्रेड पे 3600की मांग पर जल्द ही फैसला लिया जाकर आदेश जारी हो सकते हैं। व्यास ने बताया कि आंदोलन को सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, न्याय विभाग, शिक्षा विभाग सहित राजस्थान के समस्त विभागों के बाबू भाईयों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।





