Saturday, May 18, 2024
Hometrendingत्रिकोणीय संघर्ष से रोमांचक हुआ सरदारशहर का मुकाबला, 37 प्रतिशत से ज्‍यादा...

त्रिकोणीय संघर्ष से रोमांचक हुआ सरदारशहर का मुकाबला, 37 प्रतिशत से ज्‍यादा हुई वोटिंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चूरू Abhayindia.com सरदारशहर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज मतदान का दौर जारी है। समाचार लिखे जाने तक करीब 39 प्रतिशत मतदान हो गया। यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने से रोमांच बढ गया है। चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और रालोपा के प्रत्याशियों सहित कुल 10 उम्‍मीदवार भाग्‍य आजमा रहे हैं।

आपको बता दें कि आज सुबह सर्दी का असर रहा। इसके चलते 10 बजे तक मतदान की गति धीमी रही। सुबह 9 बजे तक पहले एक घंटे में 5.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद सुबह 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत और 12 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान का दौर शाम 5 बजे तक चलेगा।

इस बीच, आपको यह भी बता दें कि चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को आरएलपी कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि, जीत का दावा तो तीनों ही पा‍र्टियों के नेता कर रहे हैं, लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय होने से निश्चित भविष्‍यवाणी मुश्किल हो गई है।

यहा चुनाव में कांग्रेस से अनिल शर्मा, भाजपा से पूर्व विधायक अशोक पींचा और आरएलपी से लालचंद मूंड के बीच टक्‍कर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular