Friday, January 10, 2025
Hometrendingहाड़ला में एसएसटी टीम पर हमला, प्रभारी ने भाग कर बचाई जान

हाड़ला में एसएसटी टीम पर हमला, प्रभारी ने भाग कर बचाई जान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गजनेर थानान्तर्गत हाड़ला गांव में शनिवार की शाम अवैध शराब बेच रहे एक युवक को पकडऩे पहुंची निर्वाचन विभाग विशेष टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलेबाजी की इस वारदात में स्पेशल टीम में शामिल गजनेर थाने के दो कांस्टेबल चोटिल हो गये और टीम प्रभारी को दौड़ कर अपनी जान बचानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार विशेष टीम शनिवार की शाम गश्त कर रही थी। इसी दरम्यान हाड़ला गांव में एक युवक अवैध देशी बेचते रहा था। टीम में शामिल पुलिस कर्मी उसे पकडऩे के लिये दौड़े तो वह एक मकान में जा घुसे जहां पहले से मौजूद छैलूसिंह वगैरहा से पुलिस कर्मियों की बोलचाल हो गई और विवाद इस कदर बढ गया कि छैलूसिंह और उसके साथियों ने टीम को घेर कर उस पर हमला कर दिया। गजनरे थाना प्रभारी ने बताया कि हमलेबाजी में थाने के दो कांस्टेबल शंकरदान और अनिल कुमार चोटिल हुए है। थाना पुलिस ने स्पेशल टीम प्रभारी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।

बीकानेर : जोशी, बिश्नोई पर कोई कर्जा नहीं, …ये प्रत्याशी हैं करोड़ों के कर्जदार

एक सप्ताह से भूमिगत यशपाल जोश-खरोश के साथ आए सामने, कही ये बड़ी बात…

संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने के लिए गहलोत ने दोनों सीटों पर झोंकी ताकत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular