Wednesday, January 8, 2025
Homeराजस्थानपांच गुना रुपए उगलने लगा एटीएम, पता चला तब तक लोग ले...

पांच गुना रुपए उगलने लगा एटीएम, पता चला तब तक लोग ले गए 1.50 लाख

Ad Ad Ad Ad Ad

हनुमानगढ़ (अभय इंडिया न्यूज)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लोगों ने 100 रुपए निकालने के लिए ट्रांजेक्शन किया तो उसमें से 500 के नोट मिले। इस पर एटीएम से नोट निकालने वालों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते 156 लोग इस एटीएम से कुल 3 लाख रुपए कैश निकाल ले गए। घटना का पता लगते ही शाखा प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर एटीएम बंद करवा दिया।

सूत्रों के मुताबिक यह घटना 21 जुलाई को तब हुई जब बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गए लोग उस समय हैरान रह गए जब सौ रुपए से चार सौ रुपए तक निकालने पर भी पांच सौ रुपए के नोट निकलते रहे। बैंक प्रबंधन का कहना है कि गत 21 जुलाई को 100 की कैसिट में पांच सौ के नोट डाले जाने की गलती से ऐसा हुआ है। फिलहाल, एटीएम से निकाले गए रुपए की रिकवरी के साथ जांच की जा रही है। वहीं एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीएमएस कर्मचारी ने गलती से सौ रुपए के नोट की कैसिट में पांच सौ रुपए के नोट डाले जाने से ऐसा हुआ है। कैसिट में तीन लाख रुपए डाले गए थे।

जानकारी के अनुसार एटीएम से पैसा निकालने वाले 156 ग्राहकों को बैंक ने चिन्हित कर लिया है। चिन्हित लोगों को फोन कर बैंक बुलाया जा रहा है और रिकवरी की जा रही है। इसमें अब तक 20-25 लोगों से रिकवरी हो चुकी है। सीएमएस कंपनी के कर्मचारी की ओर से 21 जुलाई को जंक्शन में अंबेडकर चौक स्थित एटीएम में कैश डाला गया था। सौ रुपए की बजाए पांच सौ रुपए के नोट निकलने की इस गड़बड़ी का बैंक को 31 जुलाई को पता चला। दस दिन तक लोग सौ रूपए के नोट की जगह पांच सौ रुपए के नोट लेते रहे।

राहुल के रोड शो से कांग्रेस में उत्साह, चुनावी बिगुल फूकेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular