Sunday, December 29, 2024
Homeराजस्थानविधानसभा चुनाव : प्रत्याशियों को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, तय हुई...

विधानसभा चुनाव : प्रत्याशियों को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, तय हुई दरें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) विधानसभा चुनाव में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी को एकएक पैसे का हिसाब देना होगा। आचार संहिता के तहत विभिन्न दिशानिर्देश राजनीतिक पार्टियों, बैंकों, निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को जारी किए है। किसी भी प्रत्याशी को एकएक वस्तु पर हुए खर्च का ब्यौरा रखना होगा। चुनाव कार्यालय में चायपानी से लेकर अन्य किसी भी तरह के खर्च पर निर्वाचन विभाग की नजर रहेगी। 

चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति 50 हजार रुपए से अधिक की राशि कहीं से लेकर जाता है तो उस व्यक्ति को बताना होगा कि यह राशि कहां से आई और कहां लेकर जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम 28 लाख रुपये की राशि चुनाव प्रचार में खर्च कर सकेगा। इसके लिए अलग से बैंक में खाता खुलवाना होगा और सभी तरह के लेनदेन इसी खाते से करने होंगे। इसके अलावा बैंक में यदि 10 लाख रुपए की राशि का ट्रांजेक्शन होगा तो सम्बंधित बैंक अधिकारी इस बात की प्रशासन को सूचना देंगे कि फलां खाते से उक्त राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर हुई है। 10 लाख रुपए कोई व्यक्ति नकद लेकर जाता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ आयकर अधिनियम के तहत विभाग कार्यवाही करेगा। उस व्यक्ति को उस राशि के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। यदि इस जानकारी से विभाग के अधिकारी संतुष्ट होते हैं, तब तो ठीक है अन्यथा कार्यवाही होगी। 

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कनात की दर 50 रूपये, दरी 30 रूपये, सफेद चद्दर 15 रूपये, कुर्सी 10 रूपये प्रतिदिन, लाउडस्पीकर 800 रूपये प्रतिदिन, सोफा सेट 500 रूपये प्रतिदिन की दरें निर्धारित की गई है। 

इसके अलावा थ्री व्हिलर विद लाउडस्पीकर 1000 रूपये प्रतिदिन, बिना लाउड स्पीकर 700 रूपये, जीप, कार 2000 रूपये प्रतिदिन, बिना लाउडस्पीकर 1700 रूपये, लग्जरी वाहन 2500 रूपये प्रतिदिन, बस ट्रक 5000 रूपये प्रतिदिन, ट्रेक्टर ट्राली 1200 रूपये, रिक्शा लाउडस्पीकर सहित 700 रूपये प्रतिदिन की दर के हिसाब से खर्च में शामिल किया जायेगा। निर्वाचन विभान ने समोसा, कचोरी, पानी के कैम्पर तक की दरें निर्धारित की है। उम्मीदवार कार्यालय के अलावा कार्यकर्ताओं को पिलाई जाने वाली चाय, कॉफी, कॉलड्रिंक, समोसा, कचोरी, बिस्कुट, मिठाई, खाना, पानी के केम्पर की दरें भी निर्धारित कर दी गई है। 

इसी तरह वीडियो कैमरा प्रतिदिन 1500, स्टिल फोटोग्राफी 1500 रूपये प्रतिदिन के अलावा फोटो प्रिंट, सीडी, डीवीडी, एलईडी की दरें भी निर्धारित कर दी गई है। जनरेटर प्रतिदिन 500 रूपये के अलावा स्टीकर, पम्पलेट, केप, झण्डा प्लास्टिक, कपडे का झण्डा , बैनर, होर्डिंग्स, फ्लेक्स, कटआउट की दरें भी निर्धारित कर दी गई है। होटल, धर्मशालाओं के कमरों की राशि भी खर्चें में शामिल होगी। साधारण फूल माला 10 रूपये, बड़ी फूल माला 20 रूपये, फूल माला वीआईपी 500 रूपये, गुलदस्ता 100 रूपये की दर निर्धारित की गई है। इसके अलावा फूल, पानी का ड्रम, मुखौटे, स्टूल, बैंच, वीआईपी कुर्सी, डिस्पोजल प्लेट चम्मच, ढोल के 300 रूपये प्रतिदिन, बैण्ड पार्टी, रेड़ी ठेला प्रतिदिन 1500, बेण्ड पार्टी प्रतिव्यक्ति 400 रूपये की दर निर्धारित की गई है। इसके अलावा चारपाई, मुड्ढा, तिरपाल, वेटर, पंखा, कूलर, एसी, सिक्योरिटी गार्ड की दरें भी निर्धारित कर दी गई है।

राहुल की रैली के बाद कांग्रेस में और गहरा गई कलह की खाई 

सोशल मीडिया के जरिए हुआ प्रचार भी प्रत्याशियों के खाते में जुड़ेगा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular