








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एक निजी स्कूल में घुसकर संचालक के साथ मारपीट करने और जबर्दस्ती थाने ले जाने के मामले में गंगाशहर थाने के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) भवानीदान को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दो कांस्टेबल अनिल व सतवीर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके साथ ही निजी स्कूल संचालकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि बुधवार को पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल की अगुवाई में एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक योगेश यादव से मिला था। शिष्टमंडल में कोडाराम भादू, मनोज राजपुरोहित, सुरेंद्र कुमार डागा सहित कई लोग शामिल रहे। एसपी यादव ने बताया कि मामले की जांच एएसपी सिटी अमित कुमार कर रहे हैं। उन्हें तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस को गुमराह करने पर अभिभावक गोविंद सोनी के खिलाफ पाबंद की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह गंगाशहर थाने के एएसआई भवानीदान ने शांति इंग्लिश एकेडमी स्कूल के संचालक के घर पहुंचकर अभिभावकों को टीसी नहीं देने पर नाराज होते हुए मारपीट की। इसके बाद जबरन उसे गंगाशहर थाने ले गया और बीच बचाव करने आए परिजनों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हो गया। इस घटने के बाद हालांकि एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया। लेकिन, निजी स्कूल संचालकों में आक्रोश कम नहीं हुआ। उन्होंने पहले मंगलवार रात गंगाशहर थाने पहुंच कर विरोध जताया।





