Friday, April 26, 2024
Hometrendingअशोक गहलोत ने कहा- मुझे लगता है, मुझे बार-बार मुख्यमंत्री बनना पड़ेगा...

अशोक गहलोत ने कहा- मुझे लगता है, मुझे बार-बार मुख्यमंत्री बनना पड़ेगा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर अगली बार मुख्यमंत्री बनने के बयान के बाद सियासत में गरमी आ सकती है। गहलोत ने इस बयान से एक तीर से कई निशाने साधे हैं। असल में, आज दोपहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के गांधी बधिर कॉलेज का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह संयोग की बात है कि जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना तो जोधपुर के गांधी बधिर स्कूल को सेकेंडरी किया और जब दूसरी बार मुख्यमंत्री बना तो 2010 में इस स्कूल को सीनियर सेकेंडरी तक किया और अब तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हो तो इसे सीनियर सेकेंडरी से कॉलेज में तब्दील कर दिया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मुझे लगता है कि मुख बधिर कॉलेज के निरंतर विकास के लिए मुझे बारबार मुख्यमंत्री बनना पड़ेगा। अगली बार सीएम बनने पर इसे कॉलेज से विश्वविद्यालय बनाएंगे। स्कूल से मैं इस संस्थान को कॉलेज के रूप में देख रहा हूं मुझे कितनी खुशी हो रही है मैं इसे बयां नहीं कर पा रहा हूं। गहलोत ने कहा कि मैंने ही 1982 में गांधी बधिर संस्थान की नींव रखी थी। संस्थान की समिति का पहला अध्यक्ष भी मैं ही था संस्थान को 40 साल हो गए हैं। मूक बधिर संस्थान के 50 साल पूरे होने पर हम फिर मिलेंगे।

पूर्व मंत्री भाटी ने एक बार फिर चढ़ाई बांहें, अबकी बार दी धरने के अलावा भूख हड़ताल की चेतावनी…

तलवारबाजी-फायरिंग के मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, दुकान को किया…

राजस्‍थान : 8 दिन में 8 गुना बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस, सबसे ज्‍यादा जयपुर में, बीकानेर में…

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular