Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरसेना के जवाब रामस्‍वरूप का राजकीय सम्‍मान से होगा अंतिम संस्‍कार, आंदोलन...

सेना के जवाब रामस्‍वरूप का राजकीय सम्‍मान से होगा अंतिम संस्‍कार, आंदोलन समाप्‍त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतीय सेना के जवान रामस्‍वरूप कस्‍वां की मौत के बाद चार दिन से चल रहे धरने व विरोध प्रदर्शन के बीच आज जवान के परिजनों व प्रशासन के बीच बातचीत हुई। इसमें जवान का अंतिम संस्‍कार राजकीय सम्मान के साथ करने की सहमति बन गई। आज शाम चार बजे रामस्वरूप कस्‍वां के शव का अंतिम संस्कार गांव पांचू में किया जाएगा।

इधर, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि शहीद रामस्वरूप कस्वां के प्रकरण में लगातार तीन दिनों से शहीद के परिजनों, स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे आंदोलन तथा कल 28 सितम्बर को देर रात तक वहां आरएलपी परिवार के सदस्यों के साथ दिए गए धरने और सोमवार के बड़े जन आंदोलन के अल्टीमेटम को देखते हुए तथा समाज की मजबूती के आगे केंद्र की सरकार और राजस्थान की सरकार झुक गई। शहीद के परिजनों की मंशा के अनुरूप प्रस्तावित मांगों पर सकारात्मक सहमति बन गई है। मैंने दो बार देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दूरभाष पर वार्ता की और कल प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भी दूरभाष पर कई बार बात हुई।

बेनीवाल ने कहा कि आज शाम 4 बजे पांचू गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए शहीद का अंतिम संस्कार होगा। मैं खुद शहीद की अंतिम यात्रा में आऊंगा। मेरी युवा साथियों और आरएलपी के सदस्यो से अपील है कि आप भी चार बजे अधिक से अधिक संख्या में पांचू पहुंचे ताकि हम मिलकर शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाए और पूर्ण सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular