Wednesday, January 15, 2025
Homeराजस्थानज्योतिषियों के पास पहुंच रही दावेदारों की फौज, ...तो पक्का मिलेगा टिकट!

ज्योतिषियों के पास पहुंच रही दावेदारों की फौज, …तो पक्का मिलेगा टिकट!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज) प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक रही हैं, इसी बीच दावेदारों की फौज भी सामने आने लगी है। भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य पाार्टियां अपनेअपने प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी कर रही हैं। ऐसे में कौनसे दावेदार के हाथ टिकट लग पाएगी, यह कहना फिलहाल मुश्किल है। इसके बावजूद अपनी किस्मत का तारा चमकाने के लिए टिकट के दावेदार ज्योतिषियों की शरण में जा रहे हैं। ज्योतिषी भी उन्हें नितनए उपाय बता रहे हैं। ताज्जुब तो इस बात का है कि नेताजी टिकट के लिए जैसेतैसे सारे उपाय करते दिख रहे हैं।

प्रदेश में खासतौर से जयपुर, बीकानेर, जोधपुर आदि शहरों में ज्योतिषियों के पास इन दिनों दोनों ही पार्टियों के टिकट के दावेदार पहुंच रहे हैं। इनमें कुछ दावेदार तो ऐसे होते हैं जो दोनों ही पार्टियों से टिकट मिलने की संभावना जताते हैं। साथ ही पूछते हैं कि सरकार कौन सी पार्टी की बनेगी। उस पार्टी का टिकट मुझे मिलेगा या नहीं? ज्योतिषी भी दावेदारों की कुंडली का विश्लेषण करके टिकट मिलने या नहीं मिलने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। अगर कहीं ग्रह दशा कमजोर नजर आती है तो दावेदारों को दान, पुण्य, हवन, अनुष्ठान करने के उपाय बताए जा रहे हैं। पिछले दिनों नवरात्र में बहुत से दावेदारों ने टिकट के लिए अनुष्ठान किया था।

मैरिज पैलेस : निगम क्षेत्र 60 फीट चौड़ी सडक़ और न्यूनतम 25 प्रतिशत क्षेत्र में पार्किग जरूरी

बीकानेर : दीपावली पर फल-फूल रहा अवैध पटाखों का कारोबार, पहला केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular