Thursday, January 16, 2025
Hometrendingभाटी के खिलाफ अर्जुन ने की शिकायत, पत्र लिखकर कहा- ऐसे कर...

भाटी के खिलाफ अर्जुन ने की शिकायत, पत्र लिखकर कहा- ऐसे कर रहे हैं तनाव…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। लोकसभा चुनावों में बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पूर्वमंत्री देवी सिंह भाटी के बीच चल रही सियासी जंग अब ज्यादा गरमा गई है। इस सियासी जंग में अर्जुनराम को हराने के लिये देवीसिंह भाटी ने अपने समर्थकों के साथ नयी रणनीति बनाई है, वहीं अर्जुनराम मेघवाल ने देवीसिंह भाटी पर आचार संहिता का शिंकजा कसने के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।

पत्र में अर्जुन ने बताया कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं, पिछले कुछ दिनों से देवीसिंह भाटी द्वारा विभिन्न मंचों पर मेघवाल जाति के विरूद्ध निरंतर जातिगत टिप्पणियां करके विभिन्न जातियों, समुदायों व सामाजिक समुहों के बीच आपसी घृणा व उग्र तनाव पैदा किया जा रहा है। इस चुनावी माहौल में सामाजिक ताने-बाने को तोडऩे के निरंतर प्रयासों व जातिगत वैमन्यता फैलाने के साथ-साथ देवीसिंह भाटी के समर्थकों द्वारा चुनाव प्रसार के दौरान हिंसात्मक गतिविधिया करके बांधा उत्पन्न की जा रही है।

मंडाल चारणनान की घटना का जिक्र

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में अर्जुनराम मेघवाल ने शुक्रवार को कोलायत इलाके के मंडाल चारणान में हुई घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधिवत रूप से किये जा रहे चुनाव प्रचार के दौरान कोलायत विधानसभा के मंडाल चारणान में आयोजित जनसंपर्क में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पूर्णसिंह, रघुवीर सिंह, भवानी सिंह चानी, बजरंग सिंह बांगड़सर, भादर सिंह, देवीसिंह, नेमू सिंह इंदा व शंकर गुर्जर सहित 15 गाडिय़ों में लगभग 50-60 देवीसिंह भाटी समर्थक आये। काली पि‍ट्टयों, अवैध हथियारों, लाठियों के साथ आये इन लोगों ने हिसात्मक रवैया अपनाते हुए मेरी गाड़ी को टक्कर मारी तथा बोनट पर वार करने के साथ भाजपा प्रचार में लगे हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की।

 बिगड़ सकता है चुनावी माहौल

पत्र में बताया गया कि बीकानेर लोकसभा में 6 मई को मतदान होने है, जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे देवी सिंह भाटी व उनके समर्थकों द्वारा फैलाये जा रहे जातीय द्वेषता का माहौल बिगड़ सकता है। पत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की गई है कि इस प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेकर चुनाव प्रक्रिया में आ रहे व्यवधान को दूर करने के लिए यथाशीघ्र नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करके देवीसिंह भाटी व उनके समर्थकों की इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कष्ट करें ताकि संपूर्ण क्षेत्र लोकतंत्र के इस महापर्व में बिना किसी डर भय के उत्साहपूर्वक सम्मिलित हो सके।

दिग्गज नेता भाटी की तरफ इशारा करते हुए राजनाथ बोले- बीकानेर बड़प्पन…

कोलायत में कांग्रेस पर राजनाथ ने कसा तंज- हम गिद्ध नहीं जो लाशें गिनें….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular