Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingअर्चना थानवी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रीजन चैयरपर्सन नियुक्त

अर्चना थानवी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, रीजन चैयरपर्सन नियुक्त

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लॉयंस उड़ान की फाउंडर व चार्टर अध्यक्ष तथा ग्लोबल एक्शन टीम की एरिया लीडर बीकानेर की अर्चना थानवी को द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयंस क्लब की वर्ष 2019-20 की रीजन चैयरपर्सन नियुक्त किया गया है।

लॉयंस क्लब उड़ान की अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास ने बताया कि मेरिएट होटल जयपुर में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में नवनियुक्त प्रांतपाल एम:जे.एफ. लॉयन अशोक ठाकुर ने थानवी को अपनी नई टीम में सम्मिलित किया है। लॉयन आशा पारीक ने बताया कि द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था है। लॉयन वरुणा पुरोहित ने बताया कि लॉयन अर्चना थानवी को रीजन चैयरमर्सन बनाने पर सभी लॉयंस साथियों व सामाजिक संस्थाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। लॉयन अर्चना थानवी ने अपनी नियुक्ति पर प्रांतपाल शकुंतला गोयल, लॉयन अशोक ठाकुर, पूर्व प्रांतपाल पी.एम.जे.एफ. लॉयन विनोद गोयल का आभार जताया है।

इस पार्टी ने बीकानेर और सीकर के लिए घोषित किए अपने उम्मीदवार, चूरू के लिए…

आज-कल में जारी होंगी 15 प्रत्याशियों की सूची, बीकानेर समेत 8 सीटों पर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular