Wednesday, November 19, 2025
Hometrendingअधिवक्ता कोटे से राजस्व मंडल सदस्य के लिए आवेदन 6 दिसंबर तक

अधिवक्ता कोटे से राजस्व मंडल सदस्य के लिए आवेदन 6 दिसंबर तक

AdAdAdAdAdAd

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान भू-राजस्व (बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की अर्हताएं और सेवा शर्तें) नियम, 1971 एवं अधिसूचना क्रमांक प. 4 (16) राज-6/2024 दिनांक 21.11.2024 के प्रावधानानुसार राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर में अधिवक्ता संवर्ग से सदस्य के रिक्त दो पदों को भरने के लिए पात्र अधिवक्ताओं से आवेदन 6 दिसंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।

राजस्व (ग्रुप-1) विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इच्छुक अधिवक्ता निबंधक, राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर कार्यालय में स्व-हस्ताक्षरित आवेदन-पत्र दिनांक 06-12-2024 की सायं 06:00 बजे तक व्यक्तिशः उपस्थित होकर अथवा डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर की वेबसाईट https://landrevenue.rajasthan.gov.in/bor/# से डाउनलोड किया जा सकता है। राजस्व मण्डल में अधिवक्ता संवर्ग से सदस्य के रिक्त दो पदों पर नियुक्ति के लिए ऐसे अधिवक्ता पात्र होंगे जो नियुक्ति होने के वर्ष की 1 जनवरी को, अर्थात एक जनवरी, 2024 को 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं।

सदस्य के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदनकर्ताओं में से चयन की प्रक्रिया एवं सेवा शर्तें समय-समय पर यथा संशोधित राजस्थान भू-राजस्व (बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की अर्हताएं और सेवा-शर्तें) नियम, 1971 के अधीन होगी।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!