जयपुर Abhayndia.com राजस्थान के 14 जिलों के 17 शहरों में 4500 से ज्यादा फ्लैट-विलाज के लिए विभिन्न आवासीय एवं एक व्यावसायिक योजनाओं के आवेदन के लिए 4 दिन शेष रह गए है। आवेदक 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने 1 मार्च को ‘हमारा प्रयास, सबको आवास‘ की थीम को मजबूत करते हुए मंडल की महत्वपूर्ण आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया था। अब तक सभी योजनाओं में भारी संख्या में आमजन ने आवेदन किया है।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि सभी शहरों से आमजन योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा आमजन को गुणवत्तायुक्त आवास उपलब्ध कराना है। इसके लिए मंडल स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहा है।
अरोड़ा ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत जयपुर के प्रताप नगर में 132 शोरूम वाली ग्रीनवुड शॉपिंग आर्केड व्यावसयिक योजना सहित प्रताप नगर सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में कुल 1332 और जोधपुर के बड़ली में 1090, चौपासनी में 288,अजमेर के ब्यावर में 57, उदयपुर के हिरण मगरी में 24, भीलवाड़ा के पटेल नगर 41, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, हनुमानगढ़ में 504, बूंदी के लाखेरी में 317, आबूरोड में 189, टोंक के निवाई में 77, चूरु में 10, धौलपुर में 45, भिंडर में 22, सलूंबर में 27, शाहपुरा में 83, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, डूंगरपुर में 63 एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों की योजनाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अरोड़ा ने बताया आवासन मंडल पहली बार निजी क्षेत्र की तर्ज पर जयपुर में अत्याधुनिक स्वतंत्र विला और 4 बीएचके लग्जरी फलैट्स की योजना लाया है,जिसमें गेटेड कम्युनिटी, लैंडस्केपिंग, क्लब हाउस, इनडोर-आउटडोर गेम्स की सुविधा, वॉक-वे, सुरक्षा, 24 घण्टे पानी बिजली का प्रबंध है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए बैंकों द्वारा 90 प्रतिशत तक बैंक लोन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
राजस्थान में 29 से सक्रिय हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, आंधी और मेघगर्जना के साथ बारिश का अलर्ट