Tuesday, April 15, 2025
Hometrendingअन्वेषा व्यास ने जीता सीनियर जिला महिला शतरंज का खिताब

अन्वेषा व्यास ने जीता सीनियर जिला महिला शतरंज का खिताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सीनियर जिला महिला शतरंज में अन्वेषा व्यास ने सभी चार गेम जीतते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। अन्‍वेषा व्‍यास ने प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में अपने से ऊंची रेटिंग की प्रिया सांखला को मध्य खेल में सेंटर पर आक्रमण करते हुए शानदार मात की। दूसरा स्थान प्रिया सांखला को, तीसरा स्थान तनीशा चौधरी, चौथा स्थान अनन्या को प्राप्त हुआ।

जिला सचिव अनिल बोड़ा ने प्रथम चार स्थान प्राप्त खिलाड़ी को नकद इनाम दिया और बताया कि यह चारों खिलाड़ी जयपुर में आयोजित राज्य महिला सीनियर शतरंज में जिले की तरफ से भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में भानू आचार्य और आनंद व्यास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वरिष्ठ खिलाड़ी बीएल प्रजापत एवं कपिल पंवार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular