Tuesday, January 7, 2025
Hometrendingबीकानेर में एक और मर्डर की वारदात, परिजन धरने पर बैठे, गिरफ्तारी...

बीकानेर में एक और मर्डर की वारदात, परिजन धरने पर बैठे, गिरफ्तारी पर अड़े

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मर्डर की एक और वारदात सामने आई है। पूगल रोड रेलवे बाइपास स्थित शराब की दुकान में एक व्‍यक्ति 50 वर्षीय गणेश लाल प्रजापत का शव मिला है। परिजनों का आरोप है कि शराब दुकान संचालक ने पीट-पीटकर रात में ही मार डाला। शव को दुकान में बंद कर चले गए। सुबह परिवार वालों को बताया कि गणेश का शव ले जाओ। परिजनों के साथ भाजपा नेता अशोक प्रजापत भी पीबीएम अस्‍पताल की मोर्चरी के समक्ष धरने पर बैठे है। उन्‍होंने आरोपियों की जल्‍द गिरफ्तारी करने की मांग की है। पुलिस अधिकारी उनसे समझाइश कर रहे हैं।

उन्‍होंने बताया कि परिजन रात भर से उसे तलाश कर रहे थे। सुबह एक फोन आया कि गणेश का शव शराब की दुकान में पड़ा है। परिजनों का कहना है कि पूगल रोड रेलवे बाइपास पर संचालित जय भवानी वाइंस की अवैध ब्रांच पर गए तो दुकान बंद थी। शटर खुलवाकर देखा तो अंदर गणेश अचेत अवस्‍था में मिला। बाद में उसे अस्‍पताल ले गए जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular