










जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा से दौसा सांसद हरिशचंद्र मीना के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब नागौर से विधायक हबीबुर्रहमान भी बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस की कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन रघु शर्मा ने हबीबुर्रहमान को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा भी मौजूद रही।
सदस्यता ग्रहण के बाद हबीबुर्रहमान ने कहा कि मैंने बिना शर्त कांग्रेस ज्वॉइन की है। आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची में हबीबुर्रहमान के स्थान पर इस बार नागौर से मोहनराम चौधरी को मौका दिया गया है। इसी से नाराज हबीबुर्रहमान ने मंगलवार को त्याग पत्र दे दिया था। नागौर से पांच बार विधायक रहे हबीबुर्रहमान तीन बार कांग्रेस और दो बार भाजपा से विधायक रहे हैं। उनके पिता हाजी उस्मान भी दो बार विधायक रहे हैं।
शंभू-शेखर सकसेना राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
चुनावी सट्टे को सूंघ गया धोखाधड़ी का सांप, ये हैं ताजा हालात…





