Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingअनूप जलोटा 19 जून को बीकानेर में

अनूप जलोटा 19 जून को बीकानेर में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भजन सम्राट के नाम से मशहूर अनूप जलोटा 19 जून को बीकानेर आएंगे। जलोटा यहां आचार्य तुलसी की 23वीं पुण्यतिथि पर आयोजित भजन संध्या भजनों की प्रस्तुति देंगे।

आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि आचार्य तुलसी की पुण्यतिथि कार्यक्रम 17 जून से शुरू होगा। 17 व 18 जून को आशीर्वाद भवन में यूथ फेस्टिवल होगा, वहीं 19 जून को सुबह 9 बजे तुलसी मेरी दृष्टि विषय पर संगोष्ठी होगी। इसी दिन नैतिकता शक्तिपीठ के अणुव्रत मंच पर रात 8 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा इसमें मुख्य रूप से भजन सम्राट अनूप जलोटा भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसी स्थान पर 20 जून को सुबह भाव्यांजलि कार्यक्रम होगा समें चरित्र आत्माओं की उपस्थिति व उद्बोधन होगा। दोपहर एक बजे तुलसी आइडल प्रतियोगिता होगी, वहीं रात 8 बजे महा प्राण गुरुदेव भक्ति संध्या के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।

बीकानेर : वार्डो के परिसीमन में सियासी दखल को लेकर उपजने लगी आशंकाएं…

बीकानेर में अब हर सप्‍ताह होगी जनसुनवाई, कलक्‍टर से लेकर पटवारी तक इसलिए मौके पर रहेंगे मौजूद…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular