बीकानेर Abhayindia.com मरुधर नगर स्थित एनएनआरएसवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हर्षोउल्लास के साथ अपना एनुअल फेस्ट 2024 मनाया। कार्यक्रम में डॉ. आशीष कुमार सिंह डीआरएम बीकानेर, अजय लूथरा डीआईजी बीएसएफ, राजेश टॉक अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह 16 राज राइफल, पुनीत शर्मा पार्षद, सुभाष स्वामी सीएमडी, आदित्य स्वामी सीईओ आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, अंबिका गौतम डायरेक्टर, पूनम चौधरी प्रधानाचार्य, रामलाल स्वामी, तान्या कृष्णा गुप्ता ज्वाइंट डायरेक्टर, नौशिदा एच आर प्रभारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की विशेषता
मनुष्य जीवन में आए बिखराव एवं टूटन को प्रभावी रूप से मंच पर विद्यार्थियों ने नाट्य के रूप में प्रस्तुत किया। इसके कारण क्रोध, लालच मोह, ईष्या, अहंकार को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इच्छाएं हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है परंतु इन्हें संतुलित एवं सकारात्मक रूप से नियंत्रित करना ही सफल जीवन की कुंजी है।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित
डॉ आशीष एवं अजय लूथरा ने अपने विद्यालय जीवन को याद करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को देखकर वह भी अपने स्कूल जीवन में पहुंच गए। वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों के द्वारा भाग लेना संपूर्ण जीवन में एक विशेष छवि के रूप में मन मस्तिष्क में अंकित हो जाता है। यह मंच पर अपने आप को प्रदर्शित करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
वंदना, स्वागत गीत, के पश्चात म्यूजिकल बैंड से प्रारंभ हुए आकर्षक कार्यक्रम में राजस्थानी नृत्य, ग्रिडी डांस, एंगर डांस, सूफी नृत्य ने दर्शकों को सम्मोहित किया। नन्ने बालक बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत प्राइड डांस, नचले नचले, कृष्णा डांस, तथा स्कूल नहीं जाना नृत्य ने भी खूब तालियां बटोरी। कलयुग, थीम एक्ट तथा ग्रैंड फिनाले ने भी दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। दर्शकों द्वारा अपने नन्हे मुन्ने की विभिन्न नृत्य मुद्राओं एवं भाव भंगिमाओ को मोबाइल में कैद किया गया। कार्यक्रम का प्रभाव पूर्ण संचालन ऋतु शर्मा ने किया।
स्वागत एवं आभार
विद्यालय प्रशासन की ओर से सुभाष स्वामी, आदित्य स्वामी, अंबिका गौतम, पूनम चौधरी ने उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये। आभार व्यक्त करते हुए सुभाष स्वामी ने कहा कि विद्यालय का सदैव प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को ऐसी शख्सियत से मिलवाया जाए जिनसे उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिले हमारे आज के अतिथि भी इसका एक विशिष्ट उदाहरण है। हम सदैव अपने अध्यापन एवं कार्यक्रमों में नवाचारों को अपनाते हैं। अभिभावक और विद्यार्थियों को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास करते हैं। अंत में दर्शकों और अतिथियों का आभार प्रकट किया।