Saturday, January 18, 2025
Hometrendingबीकानेर में मीडिया की खबरों पर अनिल कल्‍ला का मास्‍टर स्‍ट्रोक, लिखा-...

बीकानेर में मीडिया की खबरों पर अनिल कल्‍ला का मास्‍टर स्‍ट्रोक, लिखा- “जो है नाम वाला, वही तो बदनाम है…”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस के कहर के बीच बीकानेर में राजनीति की धुरी समझे जाने वाले कल्‍ला परिवार को लेकर अखबारों और सोशल मीडिया में चल रही खबरें लोग चटखारे लेकर पढ रहे हैं। इसी बीच, बीकानेर की राजनीति के चाणक्‍य कहे जाने वाले वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता जनार्दन कल्‍ला के पुत्र और कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला के भतीजे अनिल कल्‍ला ने अपने फेसबुक पेज पर जवाबी हमला बोल दिया है।

अपनी बेबाक अभिव्‍यक्ति के लिए पहचाने जाने वाले अनिल कल्‍ला ने मीडिया की ओर से चलाई जा रही खबरों का वैसे तो एक ही लाइन में जवाब देते हुए लिखा है- “जो है नाम वाला, वही तो बदनाम है…।” , लेकिन इसके अलावा भी कल्‍ला ने और भी खूब बातें लिखी हैं। इसमें उन्‍होंने अपने साथियों को साफतौर पर ऐसी खबरों को नजरअंदाज करते हुए बीकानेर के लोगों की सेवा करने की नसीहत दी है।

कल्‍ला ने कहा कि आपदा के इस दौर में हमें ऐसे मानसिक रूप से पिछड़े लोगों की बातों और कमेंट को नजरअंदाज करके बस एक ही काम मे लगे रहना है और वो है जनता की सेवा। आपको बता दें कि हाल में एक दैनिक समाचार-पत्र में राशन सामग्री वितरण के किट पर डॉ. बी. डी. कल्‍ला, महेन्‍द्र कल्‍ला, अनिल कल्‍ला आदि के नाम छपे होने तथा PASS पर डीएसओ की मुहर के साथ राजीव यूथ क्‍लब के अनिल कल्‍ला का नाम होने का इश्‍यू बनाते हुए खबरें प्रकाशित की गई हैं। इन्‍हीं खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर उनके आलोचक लगातार प्रतिक्रियाएं दर्ज करवा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अनिल कल्‍ला ने ऐसे आलोचकों को जवाब देने के लिए ये पोस्‍ट शेयर की है।

अनिल कल्‍ला के फेसबुक पेज की पोस्‍ट पाठक यहां पढ सकते हैं :-

नमस्कार साथियों????……."जो है नाम वाला,वही तो बदनाम है"……और….."कुछ तो लोग कहेंगे"…."लोगो का काम है कहना"…

Posted by Anil Kalla on Friday, April 10, 2020

नमस्कार साथियों????…….

“जो है नाम वाला,वही तो बदनाम है”……

और…..

“कुछ तो लोग कहेंगे”….

“लोगो का काम है कहना”…..

कुछ लोग सोचे समझे तरीके से सोशियल मीडिया और अखबारों मे खबरे प्रकाशित करके ना सिर्फ हमारे हर दिल अजीज विधायक और ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला साहब की छवि को खराब करने का नापाक मंसूबा लिए हुवे है।

वो लोग शायद ये बात भूल गए है कि चुनाव के समय भी इन लोगो ने अपनी घटिया सोच प्रदर्शित कर इन्हें बदनाम करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन बीकानेर की जनता जनार्दन ने ऐसे निर्लज्ज लोगो को करारा जवाब दिया और कल्ला जी को अपना विधायक चुना।

आज बीकानेर की सात्विक समझदार जनता गर्व से कहती है कि इस आपदा के समय हमारे विधायक कल्ला जी है जिनकी मेहनत और समझ के कारण जरूरत मंद लोग राहत महसूस कर रहे है।

मैं राजीव युथ क्लब के सभी कार्यकर्ताओं ,सहयोगियों से ये प्रार्थना करता हूँ कि आप लोग ऐसे मानसिक रूप से पिछड़े लोगो की बातों और कमेंट को नजरअंदाज करके बस एक ही काम मे लगे रहो और वो है जनता की सेवा…..

ये लोग जो खुद कुछ नही कर सकते और ना किसी को करने देंगे ऐसे निर्लज्ज और निकम्मे लोगो के कारण हमें हमारा ध्यान नही भटकाना है,ना इन्हें किसी प्रकार का जवाब देना है क्योंकि ये तो चाहते ही यही है कि हम सेवा काम छोड़ कर इनकी संकीर्ण मानसिकता की चपेट मे आ कर अपना वजूद खत्म करके इंसान से ऐसे वहसी भेड़िये बन जाये जो जनहित के कार्यो मे लगे लोगो को इन्ही की तरह शिकार करके खत्म करते जाए ताकि ऐसे मानसिक दिवालिये लोगो की श्रेणी बढ़ती जाएं और समाजसेवियों खत्म हो जाये।

ये पैशाचिक प्रवर्ति के लोग है, ये सिर्फ इंसानों का खून पीना और जलाना जानते है।

अगर हम इनकी बातों पर गौर करेंगे तो विश्व व्यापी इस महामारी के समय जरूरत मंद लोगो की सेवा का पुण्य काम कैसे करेंगे इसलिए ऐसे नकारात्मक लोगो को नजरअंदाज करके अपने काम मे ले रहो।

ईश्वर कृपा से ये बुरा समय भी जल्दी ही निपटेगा और हम सब मिल कर कोरोना को हरा कर वापिस से एक स्वस्थ भारत और बुलंद भारत बनाएंगे।

एक बार आप सब से मेरी विनती है कि ऐसे मानसिक पिछड़े लोगो पर दया भाव रखे, और जैसे हड़काव चढ़े जानवरो से दूर रह कर अपना बचाव करते है वैसे ही कोरोना के साथ साथ इनसे भी अपना बचाव करें।

घर मे रहे, सुरक्षित रहे।

जय हिंद….

जय भारत……

????????????????????

बीकेईएसएल ने बिल भरने के लिए जारी की ये सरल प्रक्रिया…

राजस्‍थान के दो शहरों से आई अच्‍छी खबरें, भीलवाड़ा और बीकानेर में ठीक हुए ये कोरोना पॉजीटिव…

बीकानेर : राजीव यूथ क्लब ने पुलिस के जवानों को भेंट किये मास्क व सैनिटाइजर

फिर निकलेगा सुख का सूरज “धीर धरो”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular