Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingएआईपीवीटी में अनिल और अदिति का कमाल

एआईपीवीटी में अनिल और अदिति का कमाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com 5 मई को नीट की प्रवेश परीक्षा हुई थी और इस परीक्षा अंको के आधार पर अखिल भारतीय प्रीपशु चिकित्सा परीक्षा की प्रथम एलोटमेंट लिस्ट की घोषणा की गई।

ANIL CHOUDHARY
ANIL CHOUDHARY

सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डाॅ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार इस परीक्षा में सिंथेसिस के 35 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिसमें बंबलू गांव के अनिल चौधरी ने सम्पूर्ण भारत में 7वां स्थान एवं पीलीबंगा की अदिति मूधंड़ा ने 8वां स्थान हासिल किया है। वहीं अनूपगढ़ के युवराज, बीकानेर के राहुल जूनवाल, मोहम्मद आयान मौलानी आदि ने उच्च रैंक प्राप्त की हैं। विदित रहे कि अनिल और अदिति ने क्रमशः वर्धा मेडिकल काॅलेज और चुरू मेडिकल काॅलेज ज्वाईन कर रखा है।

केसर के नाम पर कुसुम उगा रहे किसान

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular