बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनावों में जिले की सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशियों के चयन की अंतिम प्रक्रिया में हैं। शनिवार को जिताऊ प्रत्याशियों के बारे में फीडबैक लेने आए केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा चुनाव संचालन समिति के संयोजक गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिलने के लिए टिकट के दावेदारों की यहां भीड़ लग गई। दरअसल, शेखावत दोपहर करीब बारह बजे नाल हवाई अड्डे पहुंचे।
यहां से वे सीधे सार्दुलगंज स्थित शुभम गार्डन पहुंचे। जहां वे करीब आधे-पौन घंटे रूके। इस दरम्यान लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे सुमित गोदारा, प्रभुराम सारस्वत सहित कई अन्य नेता उनसे मिले। गार्डन में भीड़ बढ़ती देख शेखावत यहां से निकल गए। वे यहां से कहां गए, इसका कम लोगों को ही पता था। इस बीच टिकट के दावेदार शुभम गार्डन जुटने शुरू हो गए। देखते ही देखते दावेदार अपने-अपने समर्थकों को लेकर पहुंचने लगे। उन्हें यह अंदाजा था कि शेखावत वापस यहां आएंगे, लेकिन दोपहर साढ़े तीन बजे तक वे नहीं आए।
इस बीच वहां खबर आई कि शेखावत यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी की अगवानी करने नाल हवाई अड्डे जा रहे हैं। इसके बाद शुभम गार्डन से दावेदारों की भीड़ छंटनी शुरू हो गई। बताया जाता है कि शेखावत शुभम गार्डन से दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सार्दुलगंज स्थित डेयरी व्यवसायी से काफी देर मिले।