बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नगर निगम की ओर से शुक्रवार सुबह जूनागढ़ और सार्दुल सिंह सर्किल के आगे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़क सीमा के अंतर्गत आने वाले गाड़े, खोखे और अवैध निर्माण को हटा दिया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण निरोधक दस्ते को विरोध का भी सामना करना पड़ा। इस बीच, कलक्ट्रेट में दोपहर में जब कलक्टर अनिल गुप्ता अपनी गाड़ी में सवार होकर निकलने लगे तो सामने धरने पर बैठे कांग्रेसजन उनकी गाड़ी के सामने आ गए और उन्हें रोक लिया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, गोपाल गहलोत, जावेद पडि़हार आदि ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि इस कार्रवाई से गरीब लोगों का रोजगार उजड़ गया है। निगम ने बिना कोई नोटिस दिए उक्त कार्रवाई की है। इस पर कलक्टर ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम प्रशासन ने करीब दस दिन पहले ही जूनागढ़ के आगे से अतिक्रमण हटाने का ऐलान कर दिया था, इसके बावजूद अतिक्रमी वहां से हटे नहीं थे। ऐसे में निगम के दस्ते ने शुक्रवार को मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटा दिए। कार्रवाई के दौरान कई अस्थायी दुकानों में सामान भी पड़ा था, जो टूट-फूट गया। इससे लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया।
- Advertisment -