बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की यहां एस.पी. मेडिकल कॉलेज मैदान में भाषण के दौरान जुबां फिसल गई। शाह ने सभा में मौजूद स्वामी महेश्वरानंद जी के प्रति आभार जताया। उनके लिए वे यह कहना चाहते थे कि ये यहां आशीर्वाद देने आए हैं, लेकिन जुबां ऐसी फिसली कि वे यह कह गए कि ये यहां आशीर्वाद लेने पधारे हैं। यह हमारा सौभाग्य है। उन्होंने बाद में इसमें कोई सुधार भी नहीं किया।
पूरे संभाग से आए विधायक
उनके साथ मंच पर भाजपा प्रभारी अविनाश खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी, राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर, भाजपा चुनाव प्रभारी वी.सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर, भाजपा नेता महेश्वरांनद, सतीश पूनिया भी बैठे थे। अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान पर्ची पर लिखे अनुसार डॉ. रामप्रताप, सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, गुरुशरण सिंह, राजेंद्र भादू, विधायक सिद्धिकुमारी, अभिेषेक मटोरिया, शिमला बावरी का भी नाम लिया।
इससे पहले शाह का बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर हैलीकॉप्टर से उतरने पर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल एवं संभाग के विधायकों सहितनगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा बेटी बचाओ प्रकल्प की प्रदेश प्रभारी मीना आसोपा आदि ने स्वागत किया।