जयपुर/पाली (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद पाली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला सेक्टर अधिकारी ईवीएम मशीन से भरी जीप अपने साथ घर पर ही ले गई। शहर के जनता कॉलोनी स्थित एक महिला सेक्टर अधिकारी के घर के बाहर ईवीएम से भरी जीप मिलने के बाद एकबारगी हंगामा मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस व रिटर्निंग अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच हुई तो इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए देर रात उपखंड अधिकारी को एपीओ कर दिया गया।
मामले के अनुसार मतदान दल रवानगी के बाद गुरुवार दोपहर को एक महिला सेक्टर प्रभारी स्वास्थ्य कारणों से इवीएम से भरी जीप लेकर आदर्श नगर स्थित अपने घर पहुंच गई थी। ये रिजर्व ईवीएम थी। इसको लेकर कुछ लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था और कार्मिकों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था। हालांकि, इसमें किसी तरह की बदनीयती सामने नहीं आई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।
इधर, महिला अधिकारी का कहना था कि वह बूथ पर जाते समय टॉयलेट लग गई थी, इसलिए वह घर पर आई थी। सेक्टर अधिकारी के घर के बाहर ईवीएम मिलने के मामले में पाली उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह को शुक्रवार देर रात एपीओ कर दिया गया। उनके स्थान पर आरएएस राकेश शर्मा को यहां लगाया है।
राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानिए
मतदान के बाद बोले भाटी- मुझे पर हमला हुआ, सिस्टम नाकाम साबित