नई दिल्ली abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 50 दिन में 142 रैलियां की, इनमें से करीब 106 सीटों पर भाजपा तथा 7 सीटों पर एनडीए गठबंधन जीत के करीब है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 67 दिन में 129 रैलियों के जरिए जिन 120 सीटों को कवर किया, उनमें से महज 15 सीटों पर ही उनके प्रत्याशी आगे है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा 31 रैलियां उत्तरप्रदेश और 17 रैलियां पश्चिम बंगाल में कीं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में 18 और उत्तरप्रदेश में 17 रैलियां की।
मोदी ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में कुल मिलाकर 75 रैलियां कीं। इन पांचों राज्यों में भाजपा 52 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, राहुल ने जिन पांच राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, केरल और कर्नाटक में 64 रैलियां कीं, वहां पर 7 सीटों पर ही आगे चल रही है।
ध्यान में रहे कि 10 मार्च को आचार संहिता लागू होने के अगले ही दिन 11 मार्च से राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था। राहुल गांधी ने प्रचार की शुरूआत दिल्ली से की थी, वहीं आखिरी रैली हिमाचल प्रदेश के शिमला में की। राहुल ने 67 दिनों में 1,23,466 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 26 राज्य कवर किए, जबकि पीएम मोदी ने 28 मार्च से मेरठ से प्रचार शुरू किया और आखिरी रैली 17 मई को मध्यप्रदेश के खरगोन में की। इस दौरान मोदी ने 27 राज्यों को कवर करते हुए 1,33,329 किलोमीटर का सफर तय किया।
अर्जुन ने मारी हैट्रिक, आखिरी राउंड बना औपचारिक, यहां जानिये 20 राउंड के वोटों की गिनती…
बीकानेर संसदीय सीट : दस राउंड पूरे, भाजपा के अर्जुनराम 1.68 लाख वोटों से आगे, देखें लिस्ट…