modi advani file photo

आडवाणी-जोशी से मिले मोदी-शाह, जोशी बोले- हमने बीज लगाया, अब स्‍वादिष्‍ट फल….

नई दिल्ली abhayindia.com लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिले। मोदी ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा- भाजपा की जीत आज संभव हो पाई है, क्योंकि आडवाणीजी जैसे लोगों ने पार्टी को मजबूत करने के लिए दशकों तक काम किया। आडवाणी से मिलने के बाद दोनों नेताओं ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से भी उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। आपको बता दें कि वरिष्‍ठ नेता आडवाणी और जोशी भाजपा के मार्गदर्शक मंडल में शामिल हैं।

arjunram meghawal aabhar
arjunram meghawal aabhar

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भाजपा के वरिष्‍ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह हमारी पार्टी की परंपरा है। हम वयोवृद्ध से शुभकामनाएं लेते हैं, ताकि भविष्य में और शक्ति के साथ काम कर सकें। इसी दृष्टि से प्रधानमंत्रीजी और अध्यक्षजी यहां आए थे। दोनों ने करिश्माई आंकड़ा हासिल किया। हमने पार्टी का बीज लगाया था, अब देश को स्वादिष्ट फल दिलाना इन दोनों की जिम्मेदारी है।

जोशी ने कहा कि एक बात स्पष्ट थी कि देश के सामने मजबूत सरकार बनाने की आवश्यकता थी। एक पार्टी के नाते भाजपा और प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का कोई विकल्प नहीं था। विपक्ष उनके सामने कुछ नहीं कर पाया। मैं सिर्फ एक उम्मीद करता हूं कि पार्टी अपना बेहतरीन काम करे और लोगों को नतीजे डिलीवर करे। जोशी से यह पूछे जाने पर कि मोदी उनके यहां 15 मिनट रहे, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेरे यहां महीनों रहे हैं, 15 मिनट तो बेहद कम हैं।

इधर, मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आभार रैली करेंगे। इसके बाद 30 को उनका शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। 23 मई को आए नतीजों में भाजपा+ को 352, कांग्रेस+ को 87 और अन्य को 103 सीटों पर जीत मिली है।

विश्‍लेषण : मोदी की 142 रैलियों से आ रही 106 सीटें, राहुल की 129 रैलियों से महज 15 सीटें…