






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में नगरीय निकाय (नगर निगम, परिषद व पालिका) चुनाव नवम्बर कब होंगे, इसे लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि स्वायत्त शासन विभाग की मंशा एक ही माह में एक ही दिन चुनाव कराने की है, इसी आधार पर तैयारी की जा रही है। इस बीच, चुनाव को लेकर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा का अहम बयान सामने आया है।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि एक साथ चुनाव का मतलब यह नहीं कि एक ही दिन में सभी जगह चुनाव हों। राज्य निर्वाचन आयोग को लगता है कि एक दिन में यह संभव नहीं है तो उसे 15-20 दिन के भीतर चरणबद्ध तरीके से भी करा सकता है। लेकिन चुनाव एक साथ होना ही कहलाएगा।
इधर, राजस्थान में सभी नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन और पुनर्गठन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार प्रस्ताव पर आम जनता से आपत्तियां मांगी गई थी। इन आपत्तियों के निस्तारण का काम अंतिम चरण में है।



