नई दिल्ली। पुलवामा आंतकी हमले का बदला लेते हुए भारत की ओर से की गई एक और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पार पाकिस्तान के होश उड़ गए है। भारत की कार्रवाई का जवाब देने का दावा करने वाले पाकिस्तान को इस हमले के बाद अब कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। बहरहाल, पाक ने आगे की रणनीति तय करने के लिए आपात बैठक बुलाई है।
बताया जा रहा है कि पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आपात बैठक बुलाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का आंकलन किया जा रहा है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि इस बैठक में पाकिस्तान, भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का जवाब देने के लिए रणनीति बनाने पर भी चर्चा करेगा। इसे देखते हुए भारतीय सेनाओं और सीमा पर तैनात अर्धसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे सीमा पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और आसपास के इलाकों में भारी बम गिराए हैं। बताया जा रहा है कि पाक पर गिराया गया बम 1000 किलो विस्फोटक का था। इससे पाकिस्तान में भारी तबाही मची है।