नई दिल्ली Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर दिग्गज नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 अप्रैल को राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे। वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी इसी दिन अलवर में रोड शो करेंगी। प्रियंका के रोड शो से पहले शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने अलवर संसदीय क्षेत्र का दौरा कर तीन जनसभाओं को संबोधित किया।
इस दौरान डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी भाजपा के बड़े नेताओं को निपटाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुर्सी तो जाने वाली है।
इधर, बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम पर एक बार फिर स्थगित हो गया है। पहले नौ अप्रैल को आने का कार्यक्रम बना, जो स्थगित होकर 14 अप्रैल किया गया। जो एक बार फिर स्थगित हो गया है।
लोकसभा क्षेत्र के मीडिया समन्वयक मनीष सोनी ने बताया कि पहले कहा कि उनके पास कार्यक्रम स्थगित होने की कोई सूचना नहीं है। अमित शाह का दौरा अब तक 14 अप्रैल ही तय है। इसके बाद सोनी ने ही सूचना दी कि कार्यक्रम स्थगित हो गया। इस बीच, पार्टी सूत्रों का कहना है कि उनके राजस्थान प्रवास का नया कार्यक्रम अब 16 अप्रैल तय हो सकता है।