








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नियम विरुद्ध संचालित हो रहे डीजे साउंड पर प्रशासन की सख्ती जारी है। हाल में एसपी तेजस्वनी गौतम की ओर से की जा रही सख्ती से डीजे वालों में हडकंप सा मचा हुआ है। इस बीच, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने गुरुवार को पूगल रोड पर चल रहे डीजे को जब्त करने के आदेश दिए। संभागीय आयुक्त ने बताया कि भविष्य में भी यदि डीजे संचालन पाया जाता है तो उसे जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले एसपी गौतम ने सभी पुलिस थानों को डीजे पर कार्यवाही के लिए पाबंद किया गया। इस पर कई पुलिस थाना क्षेत्रों में डीजे साउंड मय वाहन जब्त किए जा चुके हैं।





