








जयपुर Abhayindia.com बिहार में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली जा रहे हैं। रात को उनका दिल्ली ही रूकने का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ वे फरवरी में पेश होने वाले लेखानुदान को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि बिहार में एक बार फिर राजनीतिक उठापटक के चलते नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा से गठबंधन करके नीतीश फिर सीएम बन सकते हैं।
इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज पहुंचे। उन्होंने ओटीएस स्थित सीएमआर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ईआरसीपी सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। यादव ने सीएम भजन लाल के शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा लिया था। पार्टी ने इस बार दोनों प्रदेशों में नए हाथों में कमान दी है। सीएम से मुलाकात के बाद यादव सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ऐसे में दोनों मुख्यमंत्रियों के दिल्ली दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में दोनों प्रदेशों में कुछ बड़े निर्णय हो सकते हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर यादव ने कहा कि ERCP को लेकर मुख्यमंत्री के भजन लाल शर्मा से चर्चा की जाएगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच जल बंटवारे का भी हम समाधान निकालेंगे।





