





बीकानेर abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिक सप्लाई लिमिटेड (BKESL) के प्रति शुक्रवार को उपभोक्ताओं में गुस्सा निकल आया।
दरअसल, उस्ता बारी के बाहर धरणीधर क्षेत्र में कर्मचारी नेता कैलाश आचार्य व एक अन्य के घर के बिजली कनेक्शन आज दोपहर में बीकेईएसएल के कर्मियों ने काट दिए, जबकि उनमें से एक उपभोक्ता का दावा है कि उन्होंने आज सुबह दस बजे ही बिल जमा कराया है, अंतिम तिथि अभी आई नहीं है। इसके बावजूद उसके घर का कनेक्शन काट दिया। कर्मचारी नेता आचार्य ने बताया कि उनके बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च है, इसके बावजूद आज दोपहर में कनेक्शन काट दिया गया है। जब मैंने इसकी शिकायत एईएन से की तो उन्होंने गलती हो गई है… का जवाब देकर पल्ला झाड लिया।
कर्मचारी नेता आचार्य ने कहा कि बीकेईएसएल के सीईओ शांतनु भटाचार्य को भी मैंने मामले से अवगत करा दिया है, जब तक इस मामले में दोषी जनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम वापस कनेक्शन नहीं जुडवाएंगे।
बीकानेर : सात सालों में पहली बार बंद होंगे देशनोक धाम के कपाट





