








जयपुर/बीकानेर abhayindia.com प्रदेश में सक्रिय हुए चक्रवाती तंत्र के चलते बीते 24 घंटे में कई इलाकों में जमकर मेघ बरसे हैं। गुरुवार दोपहर, अजमेर, बीकानेर, सिरोही, माउंट आबू सहित कई इलाकों में हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के उत्तर-पूर्वी इलाकों में चक्रवाती तंत्र सक्रिय है और अगले तीन दिन पूर्वी करीब एक दर्जन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ जिलों में चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना है।
विभाग ने आगामी 24 घंटे में राजधानी जयपुर सहित अजमेर, बूंदी, टोंक, झालावाड़, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बासंवाड़ा, जोधपुर और पाली जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, जबकि आगामी पांच दिन में प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ अंधड़ भी चलने की भी संभावना जताई गई है।





