Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर सहित 4 जिलों में अगले 3-4 घंटे में तेज अंधड़ और...

बीकानेर सहित 4 जिलों में अगले 3-4 घंटे में तेज अंधड़ और बारिश का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान में अंधड़ और बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इसी क्रम में बीकानेर सहित चार जिलों में अगले 3-4 घंटे में तेज अंधड़बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिलों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज अंधड़, तेज गरजचमक व बारिश होने की प्रबल संभावना है। इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने भी आमजनों से इस दरम्‍यान विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है।

आपको बता दें कि रविवार को जोधपुर, जैसलमेर में 70-80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आए अंधड़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। वहीं, बीकानेर, डूंगरपुर, नागौर, कोटा, अजमेर सहित आसपास के जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। बीकानेर में सर्वाधिक बारिश दर्ज गई। यहां 2 घंटे में 72.8 मिलीमीटर बारिश हुई और चने के आकार के ओले भी गिरे। डूंगरपुर में भी बारिश हुई और ओले गिरे।

मौसम विभाग का 30 मई के लिए अलर्ट : मौसम विभाग ने 30 मई को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली और 60-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

इसी तरह विभाग ने 30 मई के लिए उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, चित्तोडगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ चलने की संभावना जताई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular