Friday, January 10, 2025
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा : सरकार ने जताई आबादी क्षेत्रों में पट्टे देने की...

राजस्‍थान विधानसभा : सरकार ने जताई आबादी क्षेत्रों में पट्टे देने की मंशा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और सिवायचक पर बसी हुई आबादी क्षेत्रों में नियमानुसार पट्टे देने के लिए राज्‍य सरकार मन बना रही है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को राजस्‍थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से इस बारे में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की ओर से ऎसे क्षेत्रों पटटे दिए जाएं तथा शहरी क्षेत्र भी एग्रीमेंट के आधार पर नियमानुसार पट्टे दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इससे पहले विधायक मुरारी लाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जिला दौसा तथा करौली में जिन-जिन स्थानों पर कृषि/सिवायचक भूमि पर आबादी बसी हुई है, उसकी विधानसभा क्षेत्रवार सूची का विवरण सदन के पटल पर रखा।

…इसलिए इस बार तेरह माह का होगा हिन्दू नव संवत्सर

चौधरी ने कहा कि उक्त बस्तियों को आबादी भूमि में परिवर्तित कर नियमन करने के संबंध में विभाग की ओर से जारी परिपत्र एवं राजस्व विभाग तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से संयुक्त रूप पत्र जारी किए गए हैं।

राजस्‍थान विधानसभा : इन दिग्‍गज विधायकों ने नहीं पूछा एक भी सवाल, बीकानेर से…

बीकानेर क्राइम : फायरिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्त में

बीकानेर : वोल्‍टेज के अप-डाउन से जल गए टीवी सहित अन्‍य उपकरण

आरएसवी में हुआ व्यक्तित्व विकास के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर मंथन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular