




बीकानेर Abhayindia.com आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने नाल एयर फोर्स स्टेशन पर आज आयोजित एयर शो के हैरत अंगेज कारनामे देखकर आनंद उठाया। विद्यार्थियों का आनंद देखते ही बनता था।
भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों के साथ विद्यार्थियों ने सूर्य किरण टीम के एस यू- 30 तथा तेजस फाइटर प्लेन द्वारा आसमान में दिखाई जा रहे विभिन्न करतब का खुली हुई धूप में आनंद लिया। फाइटर प्लेन की कलाबाजियां विद्यार्थियों को रोमांचित कर रही थी साथ ही उन्हें अपनी वायु सेवा पर गर्व करने के लिए प्रेरित भी कर रही थी। वायु सैनिकों से मिलकर विद्यार्थियों का रोमांच दुगना हो गया उन्होंने विमान द्वारा दिखाए जा रहे विभिन्न करतबो तथा विमान के बारे में अपनी जिज्ञासाओं को सैनिकों के समक्ष रखा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि स्वामी ने कहा कि एयरफोर्स द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से सराहनीय हैं तथा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।





