बीकानेर abhayindia.com राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के जैतसर स्थित केन्द्रीय राज्य फार्म के निदेशक डाॅ. पंकज कुमार त्यागी ने शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह से मुलाकात की।
इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा इजाद की गई बीजों की उन्नत किस्मों के बारे में बताया तथा इन गुणवत्तायुक्त बीजों के अधिक से अधिक उत्पादन में केन्द्र के सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य के सूरतगढ़, जैतसर और सरदारगढ़ स्थित केन्द्रों में लगभग 36 हजार एकड़ जमीन है। ऐसे में केन्द्र, विश्वविद्यालय द्वारा इजाद उन्नत किस्म के बीजों के उत्पादन में सहयोग करें। इसके लिए विश्वविद्यालय तथा केन्द्र के बीच एम.ओ.यू. के संबंध में भी बातचीत हुई।
बीकानेर : गिर रहा तापमान, गहराने लगी सर्दी की रंगत
कुलपति प्रो. सिंह ने एग्री टूरिज्म के मद्देनजर दोनों संस्थाओं के साझा प्रयासों की चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में एग्री टूरिज्म की पर्याप्त संभावनाएं हैं। इस दिशा में विश्वविद्यालय और नाबार्ड के संयुक्त प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। केन्द्रीय राज्य फार्म भी इसमें सहयोग करें, जिससे किसानों को खेती के साथ एग्री टूरिज्म के क्षेत्र में दोहरा लाभ हो सके।
बीकानेर : अनदेखी से हादसों को निमंत्रण दे रहा गजनेर हाईवे
राजस्थान में पहली बार बीकानेर में आयोजित होगी अद्भुत फोल्डोस्कोप कार्यशाला, देखें वीडियो
डाॅ. त्यागी ने बताया कि जैतसर स्थित फार्म में खेती के अलावा मछली पालन, बूंद-बूंद व फव्वारा सिंचाई पद्धति, सब्जी उत्पादन सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। वहीं तीनों केन्द्रों की लगभग ढाई हजार एकड़ भूमि पर केन्द्रीय धु्रव सिंचाई पद्धति से खेती की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ स्थित केन्द्र एशिया का सबसे बड़ा फार्म है। विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयासों से इन केन्द्रों को एग्री टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने राष्ट्रीय बीज निगम की बीज उत्पादन एवं वितरण व्यवस्था की जानकारी भी दी।
राजस्थान : मंत्रीजी सावधान! तैयार हो रहा रिपोर्ट कार्ड, …तो हो जाएगी छुट्टी
मृदा स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर। मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बीछवाल स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान किसानों को मृदा के नमूने लेने की प्रक्रिया, मृदा परीक्षण के लाभ और मृदा के विभिन्न तत्वों के बारे में बताया। इस दौरान ग्यारह किसानों को सोयल हैल्थ कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. दुर्गासिंह, डाॅ. मदन रैगर, डाॅ. भागीरथ सिंह मिठारवाल, कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।